आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विस्तार केंद्र रंगरा द्वारा बिहार प्रदेश के आवाहन पर मिशा आरोग्य रक्षक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के पहले दिन रंगरा के सेवा बस्ती में कार्यकर्ताओं के द्वारा 200 घर में थर्मल स्क्रीनिंग , ऑक्सीजन लेवल जांच , सेनेटाइजेशन , वैक्सीन जागरूकता , और दवा वितरण किया गया । स्टूडेंट फोर सेवा के जिला संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि अभाविप बिहार प्रदेश के आह्वान पर हम सभी कार्यकर्ता रंगरा प्रखंड के अधिक से अधिक गांव में जा कर लोगों को जागरूक करने का योजना बनाया है । अभाविप विस्तार केंद्र रंगरा के कार्यकर्ता अनुराग कुमार आर्य ने बताया कि मिशन आरोग्य रक्षक कार्यक्रम लगातार सात दिन तक चलेगा इस बीच स्क्रीनिंग ऑक्सीजन लेवल जांच और दवा वितरण जैसा कार्य निरंतर किया जाएगा।
बेचन कुमार ने बताया कि विस्तार केंद्र रंगरा के सभी कार्यकर्ता इस मिशन को सफल बनाने के लिए जोर शोर से लगे हुए हैं । मौके पर स्टूडेंट फोर सेवा के जिला संयोजक अनुज चौरसिया , अनुराग कुमार आर्य , बेचन कुमार , राहुल राजपाल , सुजीत कुमार , समाजसेवी प्रियतोष कुमार सिंह और गौरव कुमार आदि छात्र शामिल थे।
ABVP रंगरा के द्वारा मिशा आरोग्य रक्षक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।।
ABVP रंगरा के द्वारा मिशा आरोग्य रक्षक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।।
