रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया।छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति की बात को चरितार्थ करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सात दिवसीय मिशन आरोग्य रक्षक की शुरुआत मकनपुर और नगरह गांव से की। मिशन आरोग्य रक्षक के पहले दिन एबीवीपी कार्यकर्ताओं की दो टोली ने नगरह और मकनपुर गांव से अपने अभियान की शुरूआत की। अभाविप कार्यकर्ताओं ने गांव के लोगों की स्क्रीनिंग, ऑक्सीजन लेवल की जांच की, उनके बीच कोरोना जागरूकता संबधी पर्चे, एवं मास्क का वितरण किया। साथ ही साथ जिन क्षेत्रों में उन्होंने स्क्रीनिंग की वहां सैनेटीजेशन भी किया।
मकनपुर की टीम अभाविप के कला मंच प्रमुख विश्वजीत चौधरी एवं नगरह की टीम एसएफएस प्रमुख ब्यूटी कुमारी के नेतृत्व में काम कर रही है। अभाविप की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्मृति सिंह ने कहा कि चीन से निकले कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व इसका सामना कर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए अभाविप बिहार के द्वारा 1 जून से 7 जून तक मिशन आरोग्य रक्षक अभियान लिया गया है। इस अभियान के तहत एबीवीपी कार्यकर्ता टोलियां बनाकर बिहार के 10 हजार गांवों में जाएंगे तथा इसमें ग्लव्स, फेस मास्क पहनकर कार्यकर्ता घर-घर जाकर थर्मल गन, ऑक्सीमीटर की सहायता से लोगों की स्क्रीनिंग करेंगे, अफवाहों को समाप्त करने व वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने का भी कार्य करेंगे। साथ ही जिन क्षेत्रों से होकर निकलेंगे वहां सैनिटाइजिंग का कार्य भी करते जाएंगे। लोगों को मास्क व हैंड सेनिटाइजर भी उपलब्ध कराएंगे।
वहीं अभाविप नवगछिया के नगर मंत्री विश्वास वैभव ने बताया कि नवगछिया में मिशन आरोग्य रक्षक को सफल बनाने के लिए कुल 60 कार्यकर्ता अभियान में लगे हुए है। 12 टोलियों के माध्यम से 15 गांवों में जाना का लक्ष्य है। प्रत्येक गांव के लिए कार्यक्रम प्रभारी और सह प्रभारी बना दिया गया है, उस गांव की टीम कार्यक्रम प्रभारी के नेतृत्व में काम करेगी। इन सभी 12 टीमों के 60 कार्यकर्ता अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल शर्मा के नेतृत्व में इस अभियान को सफल बनाने में पूरे मन से लगे हुए है ।इस कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन मकन्दपुर और नगरह गांव में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीण छात्र और युवाओं का भी बहुत सहयोग मिला । कार्यक्रम में नगर सह मंत्री शिवम कुमार झा,अभिषेक कुमार,शिवम झा,सीमित चौधरी,सुजीत चौधरी,राहुल राज, लक्की इत्यादि उपस्थित थे।