श्रवण आकाश, खगड़िया
खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के खिड़ाहीह पंचायत के खीड़ाडीह गांव में ही महीनों पुर्व पड़ोसी के साथ मारपीट मामले में दर्ज फरार आरोपी को परबत्ता थाना पुलिस ने देर रात गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। वहीं परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात को गुप्त सूचना मिलने के बाद खीड़ाहीह गांव में छापेमारी कर फरार आरोपी मोहम्मद जिब्राइल के 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। जिस पर पुर्व से पड़ोसी के साथ मारपीट करने का मामले में परबत्ता थाना कांड संख्या 356/22 में दर्ज किया गया था, जिसमें ये फरार चल रहे थे। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अपने स्तर से कई बार प्रयास की थी। जिसपर ये फरार चल रहे थे।