भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव से एक युवक लापता होने का मामला प्रकाश मे आया हैं। लापता युवक के पिता ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि घर से मेरा पुत्र ससुराल के लिए 6 जुलाई को शंभुगंज के केहनीचक गांव गया था। लापता युवक के पिता सुलतानगंज थाना पहुच कर शनिवार को आवेदन देते हुए मिडिया को बताया कि ससुराल मे साली के शादी समारोह मे सम्मलित होकर विद विधान भी किए।लेकिन घर वापस नहीं आने पर ससुराल मे खोजबीन करने पर ससुराल वालों ने कोई खबर नहीं बताते हुए।कहा है कि यहां से चला गया हैं।लेकिन घर वापस नहीं आने पर सुलतानगंज थाना व शंभुगंज थाने मे लिखित आवेदन देते हुए।लापता युवक कि बरामदगी कि गुहार लगाया हैं।वहीं परिजनों का रो रो कर बुराहाल हैं।।