…भागलपुर, के इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में क्रिकेट खेल रहे इंजीनियरिंग पासआउट छात्र शुभम कुमार को शाम विषैले सांप ने काट लिया। जिसके बाद खेल रहे छात्रों और शुभम ने मिलकर सांप को पकड़ लिया और उसे बोतल में बंद कर इलाज कराने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल पहुंचा।
जहां उसका चिकित्सकों ने इलाज किया। वही शुभम ने वन विभाग को सांप के पकड़ने की सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल पहुंचे और बोतल में बंद सांप को अपने कब्जे में लेकर चले गए। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि यह सांप काफी विषैला है और इसके काटने के तुरंत बाद अगर इलाज नहीं कराया जाता है तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।
लेकिन शुभम ने सांप को पकड़कर जल्दी से अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया। जिससे वह खतरे से बाहर है। अक्सर सांप काटने के बाद जहां लोग सांप को मार देते हैं।
वही शुभम ने उसे मारने के बजाए बोतल में बंद कर वन विभाग को सौंप दिया। सांप काटने के बावजूद भी शुभम ने हौसला नहीं छोड़ा और हिम्मत कर सांप को मारने के बजाए उसे पकड़ कर वन विभाग के हवाले कर दिया
Although the free chip bonus may not be appealing initially however, after the player has made a substantial payment to his account, the best boku casinos benefits will be felt.