भागलपुर शाहकुण्ड थाना क्षेत्र के पचखडिया गांव मे देररात एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या का मामला प्रकाश मे आया हैं।
वहीं इस मामले मे युवक के माता ने बताया कि मांसिक स्थिति ठिक नहीं रहने पर देररात घर के दुसरे तल्ले मे छत पर कडी मे गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।मृतक युवक की पत्नी गोरी कुमारी रात्री मे आंखें खुलने पर अपने पति सोमेन पांडे को नहीं देखने पर खोजबीन करने पर देखा कि छत के कडी मे फंदे से लटका हुआ देखा गया।इसकी जानकारी अपनी सास को देने पर फंदे से निकाल कर स्थानीय थाना पुलिस को देने पर घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस दल बल के साथ पहुचे पर शव कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजकर घटना की छानबीन मे जुट गई हैं।इस घटना से परिजनों मे दुख व्यप्त करते हुए रोरोकर बुरा हाल देखा जा रहा हैं।