Site icon INQUILAB INDIA

जमीन विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

crime11

नवगछिया रंगरा थाना के प्यारे दास टोला में मंगलवार को एक आर्मी व एक होमगार्ड जवान ने जमीन विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक महिला रंगरा थाना के प्यारे दास टोला के तिनटंगा दियारा निवासी विद्यानंद यादव की पत्नी 65 वर्षीय उषा देवी है। मृतका के पुत्र पवन यादव ने बताया कि अपनी पुश्तैनी बसोबास की जमीन पर हम पशु चारा रखने के लिए भुसखार बना रहे थे।

तभी पड़ोस के सोनू यादव, ललन यादव, सुलेखा देवी इसका विरोध करने लगे। भुसखार की जमीन को वे लोग अपना बताते हुए गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान उषा देवी से मारपीट की। बेटे ने बताया कि पिटाई से उनकी मां बेहोश हो कर गिर गयी। ग्रामीण चिकित्सक को दिखाया गया। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना रंगरा थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा बनायी। शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया।

Exit mobile version