संवाद सुत्र बिहपुर – शुक्रवार को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बिहपुर पुलिस ने प्रखंड के बभनगामा बिचला टाेला में देसी शराब बनाते हुए ही एक महिला रंजना देवी को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि वहीं मौके पर से पुलिस दस लीटर देसी शराब के साथ साथ शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किया है।बताया गया कि मौके से धराई गई महिला का पति संजय सिंह भी इस अवैध कारोबार में लिप्त है।इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई व जांच शुरू है।
बभनगामा से देशी शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार।।
बभनगामा से देशी शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार।।
