Site icon INQUILAB INDIA

मदरौनी में निकला विशाल कलश शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय मेला शुरू ।। Inquilabindia

IMG 20220308 WA0003

नवगछिया। रंगरा, मदरौनी चौक स्थित महंत बाबा मंदिर परिसर में बीते कई वर्षों से विराट अखंड रामधुन संकीर्तन के आयोजन को लेकर सोमवार को विशाल कलश शोभायात्रा का निकाला गया। उद्घाटनकर्ता प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने किया। श्रद्धालुओं ने स्थानीय कोशी नदी में जल लेकर कलश शोभायात्रा गांव में भ्रमण करते हुए मंहत बाबा मंदिर पहुंचे। शौभायात्रा के दौरान राम लक्ष्मण, हनुमान की झांकी के बीच जयकारे के गूंज से महौल भक्ति में हो गया। कमेटी के अध्यक्ष ने कहा, मंहत बाबा के महिमा के कारण लगभग 17 वर्षों से भव्य कलश शोभायात्रा के साथ मेले का आयोजन होता रहा है। श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि देश की अच्छाई है कि हमलोग अनेकता में एकता का संदेश का पक्षधर रहे है। शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।

Exit mobile version