अपहृता लड़की को पुलिस ने बीच बाजार से किया गिरफ्तार //Inquilabindia

अपहृता लड़की को पुलिस ने बीच बाजार से किया गिरफ्तार //Inquilabindia

IMG 20220828 WA0124

श्रवण आकाश, खगड़िया

खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के एक गांव से बीते 18 जुलाई को एक अपहृता लड़की को परबत्ता थाना पुलिस ने परबत्ता बस स्टैंड से बरामद किया हैं। इसकी पुष्टि कांड के अनुसंधान कर्ता ए एस आई अशोक कुमार मंडल ने की हैं। वहीं इस घटना को लेकर कथित अवहृता के स्वजन ने बीते 18 अगस्त को परबत्ता थाना में मामला दर्ज कराया था । जिस मामले में उन्होंने आवेदन देकर अपहरण का आरोप लगाया था। उक्त लड़की के स्वजन के आवेदन पर परबत्ता थाना में एक लड़का उसके माता-पिता समेत अन्य स्वजन को आरोपी बनाया गया था । पुलिस ने उसकी बरामदगी बाद न्यायालय में बयान कराया हैं। वहीं ए.एस.आई अशोक कुमार मंडल ने बताया जाता कि उक्त किशोरी बालिक हैं और उसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने मामला दर्ज कर अपहृता के बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थीं। जहां शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि कथित अपहृता लड़की परबत्ता बस स्टैंड में हैं। जो कहीं जाने के लिए पहुंची हुई हैं। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी कर अपहृता लड़की को बरामद कर लिया हैं। वहीं इस मामले पर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसे बरामद कर लिया गया हैं। अंततः न्यायालय में बयान के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *