बिजली के झटका लगने से एक किशोर बालक हुए घायल //Inquilabindia

बिजली के झटका लगने से एक किशोर बालक हुए घायल //Inquilabindia

IMG 20220828 WA0123

श्रवण आकाश, खगड़िया

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेमथा करारी पंचायत के सिराजपुर गांव में एक बालक को बिजली के करेंट लगने से हुई स्थिति गंभीर। घटना के बाद परिजनों की सहयोग से घायल बालक को आनन फानन में प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी परबत्ता लाया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा इलाज चल रही हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार घायल किशोर बालक की पहचान सिराजपुर गांव निवासी सनोज दास के 13 वर्षिय बालक राजकुमार के रूप में किया गया। वहीं पुछताछ में घायल बालक ने बताया कि रोज की तरह प्रातः गीले कपड़े को टांगने खातिर छत पर गया था, जहां रस्सी का संपर्क बिजली के तार से था। जहां गीले कपड़े रखते हीं जोड़ों की बिजली का झटका लगा और वहीं गिर कर मुर्छित हो गया। वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि करेंट की चपेट में किशोर बालक आ गया था। जिसका इलाज चल रही है। इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि घायल किशोर बालक राजकुमार की स्थिति में सुधार हो रही हैं। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *