आर्थिक हल युवाओं को बल” योजना के प्रचार-प्रसार के लिए टीम गठित ।।

आर्थिक हल युवाओं को बल” योजना के प्रचार-प्रसार के लिए टीम गठित ।।

Screenshot 2022 0814 055635

नवगछिया। बिहार सरकार के सात निश्चय में से एक “आर्थिक हल युवाओं को बल” निश्चय के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,स्वंय सहायता भत्ता योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं काउंसलिंग के लिए भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के आदेशानुसार प्रखंड व पंचायत स्तर पर काउंसलिंग टीम का गठन किया गया है। काउंसलिंग टीम काउंसलिंग हेतु निर्धारित तिथि के पूर्व जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, कृषि सलाहकार, जीविका दीदी इत्यादि से समन्वय कर पंचायत के छात्र छात्राओं को योजना का लाभ प्राप्त करने एवं काउंसलिंग में भाग लेने हेतु प्रेरित करेंगे। 15 से 33 वर्ष के सभी युवा एवं युवतियाँ अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निवास प्रमाण पत्र, फोटो के साथ काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र भागलपुर के प्रबंधक रवि रंजन कुमार ने बताया कि उक्त योजनाओं के लिए प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं कॉन्सलिंग आयोजित करने हेतु 16 अगस्त को नवगछिया प्रखंड कार्यालय में, 17 अगस्त को ढोलबज्जा के पंचायत भवन में, 18 अगस्त को खैरपुर कदवा के पंचायत भवन में, 20 अगस्त को पुनामा प्रताप नगर के पंचायत भवन में, 22 अगस्त को नगरह के पंचायत भवन में, 23 अगस्त को जगतपुर के पंचायत भवन में और 24 अगस्त को खगड़ा के पंचायत भवन में काउंसलिंग हेतु जिला अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। काउंसलिंग में दसवीं पास, बााहवीं पास, ग्रेजुएट और अन्य उच्च शिक्षा प्राप्त सभी वर्ग के छात्र-छात्राएं शामिल होकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और योजना का लाभ ले सकते हैं। यह योजना नीतीश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसका लाभ समाज के सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को उठाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *