तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, मौत, अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज ।।

GridArt 20221129 062408209

तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचला, मौत, अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज ।।

नवगछिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 बस स्टैंड के समीप रविवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक भागलपुर, लोदीपुर के अगरपुर गाँव निवासी विशो दास के पुत्र मनीष कुमार 20 वर्ष बताया गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक समेत ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। वही सोमवार के दिन शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार मृतक युवक एक शादी समारोह में शामिल होने तेतरी गाँव आया हुआ था। जहां से देर रात किसी से मिलने वह नवगछिया की ओर निकला था। कुछ समय बाद ही हादसे की जानकारी बारात आए ग्रामीणों को मिली। जिसके बाद सभी घटनास्थल पर पहुंचे और मोबाईल से शव की पहचान के बाद परीजन को सूचित किया गया। जानकारी पाकर मृतक के पिता समेत घरवाले रोते बिलखते अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रोने चिल्लाने लगे। घटना के बाद मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं। सभी का रोरोकर बुरा हाल है। मृतक मनीष तीन भाई में छोटा भागलपुर में पढ़ाई करता था। इस बारे में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि मृतक के पिता विशु दास के बयान पर नवगछिया थाने में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *