इंग्लिश चिचरौन के समिप एक स्कार्पियो ने 5 साल बच्ची को मारी जबरदस्त ठोकर गंभीर रुप से जख्मी।।

इंग्लिश चिचरौन के समिप एक स्कार्पियो ने 5 साल बच्ची को मारी जबरदस्त ठोकर गंभीर रुप से जख्मी।।

IMG 20220508 WA0012

भागलपुर अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौन के पास भागलपुर कि ओर जा रही तेज गति से एक स्कार्पियो ने एक बच्ची को मारी जबरदस्त ठोकर मौके से स्कार्पियो हुए फरार ,बच्ची गंभीर रूप से घायल होने पर ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया ।वहीं डॉ.ने गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिये हैं।वहीं ग्रामीण. ने बताया 5 साल कि बच्ची गौसिया प्रविण आईसक्रीम के लिए सडक पर गई थी।इसी दौरान सुलतानगंज से भागलपुर कि ओर जा रहे तेज गति स्कार्पियो ने बच्ची को ठोकर मारकर भाग गए।बच्ची गंभीर होने पर रेफरल अस्पताल लाया गया।डॉ.ने गंभीर हालत देख मायागंज भागलपुर रेफर कर दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *