अरवल से निशान्त मिश्र
फल वितरण करने पर करते हैं हंगामा
प्रत्येक शुक्रवार को सभी बच्चों के बीच बटती है अंडा
राज्य सरकार द्वारा विद्यालयों में बच्चों की बेहतर उपस्थिति व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना का शुभारंभ किया था ताकि बच्चे ज्यादा से ज्यादा विद्यालय में पहुंचकर शिक्षा ग्रहण करें हालांकि बच्चों के सेहत का ख्याल रखते हुए सरकार ने मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत प्रत्येक दिन का अलग-अलग मीनू प्रकाशित कर भोजन देने का निर्देश सभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई थी हालांकि इसी में प्रत्येक शुक्रवार को स्कूली बच्चों के बीच अंडा वितरण करना है साथ ही जो बच्चे शाकाहारी हैं उनके बीच फल का वितरण की जाती है लेकिन विगत कई वर्षों से अरवल जिला के कुर्था प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदमरई में जहां 357 बच्चे नामांकित हैं सबसे बिगर बात यह है कि इस विद्यालय के सभी बच्चे मांसाहारी हैं जिन्हें शुरू से ही प्रत्येक शुक्रवार को अंडा वितरण किया जाता है हालांकि प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चौधरी बताते हैं कि यहां के सभी बच्चे मांसाहारी हैं ।
अगर शुक्रवार को फल का वितरण किया जाए तो सभी बच्चे हंगामा करने लगते हैं और अंडे की मांग करते हैं एक तरफ से कहा जाए तो यह आश्चर्य की बात है कि इस विद्यालय में एक भी बच्चे शाकाहारी नहीं है सभी बच्चे मांसाहारी हैं विद्यालय के कर्मियों व शिक्षकों की माने तो उक्त विद्यालय में शुक्रवार को अगर अंडे की जगह फल का वितरण किया जाए तो कई बच्चे हंगामा करने लगते हैं जिसकी वजह से शुरू से ही प्रत्येक शुक्रवार को उक्त विद्यालय में मध्यान भोजन के दौरान अंडे का वितरण किया जाता है उन्होंने बताया कि सावन मास जैसे धार्मिक महीने के दौरान भी यहां के बच्चे चाहते हैं कि उन्हें मध्यान भोजन के दौरान अंडा ही मिले