सुलतानगंज के बड़ी दुर्गा स्थान में सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा प्रतिमा स्थापित करने को लेकर एक बैठक।
भागलपुर सुल्तानगंज के बड़ी दुर्गा स्थान के प्रांगण में दुर्गा पूजा को लेकर आम सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शिवम कुमार चौधरी ने कि। बैठक के दौरान सरकार के सभी गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को बैठक में निर्देश दिए गए । साथ ही दुर्गा मंदिरों में मेला लगाने व प्रतिमा बैठाने को लेकर चर्चा किये गए। इस दौरान दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शिवम चौधरी ने बताया कि 7 अक्टूबर को दुर्गा पूजा की नवरात्रि आरम्भ होना है । इसके लिए सरकार के द्वारा सभी गाइड लाइन को पालन करते हुए दुर्गा मंदिरों में प्रतिमा स्थापित एवं मेला लगाने हेतु विचारविमर्ष किया गया। ।इस बैठक में अबजुगंज सहित सुलतानगंज के तमाम दुर्गा समिति के सदस्य मौजूद थे। इस दौरान जदयु नेता मुकेश कुशवाहा , अबजुगंज के नई दुर्गा मंदिर के अजय कुमार साह ,व पुरानी दुर्गा मंदिर के जयंत कुमार, काली मंदिर के अभिमन्यु कुमार , घाट रोड के राकेश यादव, स्टेशन रोड के अरुण सह, स्टेडियम के समीप दुर्गा मंदिर के संजय कुमार, भूदान दुर्गा पूजा समिति के डॉ. धर्मेंद्र कुमार के सहित इत्यादि सदश्य मौजूद थे।