शांतिपूर्ण माहौल में नववर्ष मनाने को लेकर परबत्ता थाना में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित ।।
नववर्ष 2023 को लेकर परबत्ता थाना पुलिस ने बीडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में दर्जनों जनप्रतिनिधियों सह प्रशासनिक कर्मियों की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित। इस दौरान परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार ने मौजूद लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में नववर्ष मनाने की अपिल करते हुए कहा कि क्षेत्र के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष निगरानी रहेगी। जहां खासकर अगुवानी, तेमथा, नयागांव, भरतखंड, लगार आदि गंगा तटों पर के पिकनिक स्पॉट पर शांतिपूर्ण ढंग से नववर्ष संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की विशेष निगरानी रखी जाएगी।
इसके पश्चात वहीं मौजूद परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि नववर्ष को लेकर विभिन्न शराब कारोबारियों एवं तस्करों की धड़पकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अगुवानी गंगा घाट पर भी नौका आवागमन पर भी विशेष ध्यान रखी जाएगी। अंततः उन्होंने कहा कि नववर्ष पर शांति भंग करने वाले असमाजिक तत्वों को किसी भी रूप से बक्सा नहीं जाएगा।