एक लोडेड पिस्टल, दो जिंदा गोली एक मैगजीन के साथ अपराधी गिरफ्तार ।।

एक लोडेड पिस्टल, दो जिंदा गोली एक मैगजीन के साथ अपराधी गिरफ्तार ।।

Screenshot 20220518 121419

नवगछिया। ढोलबज्जा थाना पुलिस ने मंगलवार तड़के सुबह करीब तीन बजे गुप्त सूचना के आधार पर ढोलबज्जा बाजार में छापेमारी कर आपराधिक कांड को अंजाम देने के फिराक में चहलकदमी करते एक अपराधी को हथियार-गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी स्थानीय शिवम कुमार बताया जाता है। वही तलासी के दौरान उसके पास से एक लोडेड मुंगेरिया पिस्टल, दो जिंदा गोली और एक मैगजीन बरामद किया गया। इस बारे में ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध ढोलब्जजा थाने में आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की गई।

बताया कि पूछताछ विशेष जानकारी नही मिली लेकिन वह कही आपराधिक कांड को अंजाम देने की योजना बना रहा था। मौके से कुछ अपराधी फरार भी हुए है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शिवम पूर्वं में भी जीप सदस्य के वाहन पर गोलीबारी करने के आरोप में व शराब मामले में जेल जा चुका है। वही शिवम का मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *