श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत अगुवानी सुल्तानगंज गंगा महासेतु निर्माण में कार्यरत एक मजदूर की सीमेंट की बोरियां गिरने से स्थिति हुई गंभीर। प्राप्त जानकारी अनुसार अगुवानी गांव निवासी त्रिवेणी मंडल के 40 वर्षीय पुत्र बिपिन मंडल अगुवानी सुल्तानगंज पुल निर्माण में मजदूर के रूप में कार्य कर रहे थे। जो दोपहर बाद बैसकैंप में सीमेंट हाॅल में कार्य करने के दौरान हुई चूक से उनके शरीर पर सिमेंट की बोरियां भरभरा कर गिरने से स्थिति बनी गंभीर। वहीं घटनाक्रम के पश्चात बैसकैंप में कुछ पल हलचली माहौल बन पड़ी, जिसके बाद एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों की पहल पर उक्त लिखित घायल मजदूर बिपिन मंडल की प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी परबत्ता लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक डॉ कुमार आशुतोष ने यथासंभव प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर होने को लेकर सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया।
वहीं पुछताछ में मौजूद कर्मियों व स्वजनों ने कहा कि उक्त घायल व्यक्ति बिपिन मंडल बैसकैंप में कुछ मजदूरों के साथ सिमेंट की बोरियां उतार रहें थे कि अचानक हुई चुक से यह घटना घटित हो गई हैं। हालांकि खबर संकलन के दौरान एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों द्वारा समूचित इलाज कराने में फिलहाल प्रयासरत थे। जबकि वहीं पुछताछ में एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कम्पनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक झा ने कहा कि मुझे इस घटनाक्रम की पुर्ण रुपेण सुचना नहीं प्राप्त हुई हैं। लेकिन इतना जरूर पता है कि किसी मजदूर की सीमेंट अनलोडिंग के दौरान हुई चुक से एक मजदूर की थोड़ी चोटें आई हैं। जिसे मौजूद संबंधित अधिकारियों को सुचित कर आवश्यकता अनुसार प्राथमिक उपचार कराने को कहा है। अंततः घायल मजदूर बिपिन मंडल की अभी ईलाज की जा रही हैं। जो फिलहाल खतरे से बाहर हैं।