डीसनरी गाँव में अज्ञात अपराधीयों द्वारा एक मजदूर को जिन्दा जलाकर की हत्या ।।
भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के डीसनरी गाँव के समिप एक निजी खेत में अज्ञात अपराधीयों द्वारा एक मजदूर को जिन्दा जलाकर की हत्या । वही मजदूर के पिता दिनेश साह एंव माता रुको देवी ने बताया कि हमारा घर जिच्छो पोखर आर्दश नगर गाँव के रहने वाला हु हमारा छोटा पुत्र गोपाल कुमार गैस फेरी का काम करता था कल खाजा के साथ निकला था जो घर वापस नहीं आने पर मेरा बडा पुत्र गोविन्द कुमार को पता चला तो घटना कि जानकारी स्थानीय पुलिस को देने घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर घटना कि छानबीन में जुट गई| वही इस मामले में मृतक गोपाल कुमार के बड़े भाई गौतम कुमार ने बताया कि हमारा भाई गोपाल कुमार अपने दोस्त खाजा के साथ कल घर से निकला था जो घर वापस नहीं पहुचने पर सुबह देखा तो मेरा भाई गोपाल कुमार को जिन्दा जलाकर मार डाला है । लगता है की हमारे भाई के दोस्त खाजा कुमार ने ही जिन्दा जलाकर हत्या किया है |पुलिस पुरे घटना को लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है|