मत्स्य जीवी सहयोग समिति के चुनावी नामांकन को लेकर अंतिम दिन समर्थकों की दिखी काफी भीड़।

IMG 20230409 WA0003

मत्स्य जीवी सहयोग समिति के चुनावी नामांकन को लेकर अंतिम दिन समर्थकों की दिखी काफी भीड़।

श्रवण आकाश, खगड़िया

परबत्ता प्रखंड मुख्यालय में मत्स्य जीवी सहयोग समिति के चुनाव हेतु नामांकन को लेकर अंतिम दिन शनिवार को समर्थकों की भीड़ उमड़ी पड़ी रही। इतना ही नहीं आईटी भवन के गेट पर नामांकन लेने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा । लोग एक दूसरे के पक्ष में नारे लगाते रहे, निर्वाचित पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि अंतिम दिन तक में कुल 47 लोगों ने नामांकन लिया है, जिसमें कुछ एक व्यक्ति का नामांकन 2 सेटों में लिया है। वहीं शनिवार को अंतिम दिन नामांकन लेने वालों में जहां चर्चित चेहरा मंत्री पद को लेकर मड़ैया से सदानंद सहनी, सतीश नगर से कुमुद कुमार कुमोद उर्फ बबलू सहनी आदि शामिल है। वहीं पुछताछ में निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार को अध्यक्ष पद से 2 लोगो ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि बीते 6 अप्रैल को 4 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इस पद को लेकर कुल 6 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।

IMG 20230409 WA0005

वही मंत्री पद को लेकर शनिवार को 6 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि इसके पूर्व में 6 अप्रैल को 3 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। मंत्री पद को लेकर कुल 9 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। इतना ही नहीं वहीं प्रबंध कार्यकारिणी समिति पद को लेकर शनिवार को 19 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है, इसके पूर्व 13 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इस पद को लेकर कुल 32 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। निर्वाचित पदाधिकारी ने बताया की कुल नामांकन दाखिल करने वालों में 47 लोग शामिल है, यह भी कहा कि कुछ लोग दो सेटों में नामांकन लिए है। आपको ज्ञात हो कि मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मतदान हेतु कुल 2678 मतदाता है, जिसमें 4 बुथ बनाई गई है। वही आगामी 19 अप्रैल को मतदान होगी, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखेगी और 19 अप्रैल की रात्रि को ही मतगणना की जाएगी। जिसके पश्चात नामांकित प्रत्याशी के भाग्य का पिटारा खुलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *