शिशू मंदिर में गणित एवं विज्ञान मेला का भव्य आयोजन

IMG 20241224 WA0001

नारायणपुर – स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा (नारायणपुर) में सोमवार को श्रीनिवास अयंगकर रामानुजम की जयंती के अवसर पर गणित एवं विज्ञान मेला का भव्य आयोजन हुआ। रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मौके पर विद्यालय के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव एवं सचिव रणविजय यादव की गरिमामयी उपस्थिती में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रधानाचार्य शिव शंकर प्रसाद सिन्हा एवं अन्य आगंतुकों अतिथि एवं अभिभावक के द्वारा संबोधन में गणितज्ञ रामानुजम पर प्रकाश डाला।

img 20241220 wa00012026428408922315355

विज्ञान मेला में गणित में प्रथम स्थान कक्षा षष्ठ के भैया अभिनव सिंह एवं द्वितीय स्थान पर भैया देवराज आनंद ने प्राप्त किया। जबकि विज्ञान में कक्षा अष्टम के भैया स्वप्निल गुंजन तथा द्वितीय स्थान पर भैया अमन रहे। शेष सभी प्रतिभागी भैया-बहनों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुर्ववर्ती छात्र भी उपस्थिती होकर सराहना किया। मौके पर विद्यालय के अचार्य सुशील,राम सागर,राजेंद्र,शोभा, सजन,अरविंद,मणिकांत,अभिनंदन, नितेश,सौरभ,जितेंद्र,प्रीति,रानी, रागनी,सावित्री,धीरज,विपिन,अमित समेत हजार की संख्या में भैया-बहनों एवं सैकड़ो अभिभावकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *