नयागांव के गोला पर निकली एक विशालकाय सांप, बनी अफरा-तफरी का माहौल।
वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को किया रेस्क्यू
श्रवण आकाश, खगड़िया
परबत्ता प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सतखुट्टी टोला के गोला पर अचानक घर के अंदर 25 से 30 वर्ष के पुराने विशाल काय कोबरा सांप नजर आने से बनी अपना तफरी का माहौल। पहुंचे सैकड़ों स्थानीय लोग, भीड़ देखकर सांप उछल कूद करने लगा, चारों ओर इससे भगदड़ मच गई । स्थानीय लोगों ने बच्चों और महिलाओं को दूर भगाया, सांप को अकेले छोड़ दिया गया और वह एक कोने में दुबक कर बैठ गया। इसके बाद स्थानीय वार्ड सदस्य गौतम कुमार ने स्नेक सेस्क्यूवर को सूचना दी, जिसके उपरांत स्नेक सेस्क्यूवर के काऑर्डिनेटर कर्णपाल अपने मुंगेर क्षेत्र के टीम के साथ पहुंचे, जहां घर के कोने में छुपा सांप को पकड़ने में मुश्किल थोड़ी हुई लेकिन फिर भी उसे किसी तरह से घर के बाहर निकाला गया इसके बाद टीम ने उसे बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया।
वही कोऑर्डिनेटर करणपाल ने बताया कि सांप को देखकर प्रतीत हो रहा है कि यह उसे गर्म लगी हुई थी, इसलिए वह अधिक ठंड हवा का आनंद लेने को लेकर बाहर आई थी और अस्वस्थ होने के वह भाग नहीं पा रहा था, हालांकि भीड़ के दौरान फैन भी निकालता था, तो लोगों की सांस थम जाती थी सांप की लंबाई साढ़े पांच फीट नापी गई थी, बताएं कि यह साफ अक्सर जंगलों में पाए जाते हैं, लेकिन यह काफी पुराना है। अंततः रेस्क्यू कर सांप को अपने साथ लेकर चली गई। वहीं पुछताछ में वार्ड सदस्य गौतम कुमार ने कहा कि सुचना प्राप्त होते हीं रेस्क्यू टीम को बुलाया गया, रेस्क्यू टीम करण पाल मुंगेर से आए देर रात में सुरक्षती ढंग से रेस्क्यू किया, फिर अपने साथ लेकर चला गया, जिसपर रेस्क्यू टीम रिसर्च कर घने जंगलों में छोड़ देंगे। अंततः रेस्क्यू टीम के इस कार्य पर परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार, स्थानीय मुखिया सुधीर कुमार, समिति रमण कुमार रमण, अमित कुमार, रामकुमार, बिट्टू कुमार, पुर्व मुखिया शंकर सिंह आदि ने आभार व्यक्त किया।