सुल्तानगंज मुख्य चौक पर टूटे हुए नाले के स्लेब में फंसा चार पहिया वाहन लगा घंटो जाम
भागलपुर सुलतानगंज एन एच 80 के मुख्य चौक का टूटा हुआ नाले का स्लैब में एक चार पहिये पिकअप वाहन फसने से घंटो लगा रहा जाम। स्थानीय लोगो को आवा जाहि में काफी हुई परेशानी । इस दौरान इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को देने से मौके पर पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर ट्रैफिक को शांत कराते हुए पिकअप भेंन को नाले के स्लेब से ट्रैक्टर द्वारा निकाला बाहर । घंटो यातायात रहे बंद। एन एच 80 सुलतानगंज भागलपुर मार्ग जाम को निजात दिलाते हुए कराए चालू। अगर प्रशासन द्वारा नाले के स्लैब को ठीक नही कराया गया तो लगातार जाम की समश्या एवं दुर्घटना का शिकार वाहन चालक हो सकते है।