सुलतानगंज के दिलगौरी मोड के समिप दिपावली के देररात एक घर में लगी आग लाखो रुपये का नुकसान।।
भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी मोड़ के समीप वार्ड नंबर 9 में दीपावली पूजा के देर रात एक युवक ने घर में घुस कर आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है । वही इस मामले में पीड़ित कुमार राजीव रंजन ने बताया कि दीपावली पूजा के देर रात पड़ोसी युवक नारायण पंडित उर्फ राजू पंडित ने अपने छत पर से आग का लुक्का फेककर आग लगाकर मौके से फरार हो गया है । मेरे घर के सभी लोग नीचे में थे। जब आग की लपट और धुँआ होने लगा तो मेरी नजर पड़ी। तब जाकर आग को बुझाने लगा। जिसमे मेरे घर का तीन पलंग , कीमती कपड़ा , कुर्सी, टेबुल , बैनर, दस हजार सहित सभी सामान जलकर राख हो गया । लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है । पहले भी जमीन विवाद होने के कारण आग लगाई गई थी । इस मामले में थाना में लिखित आवेदन दिया गया था। आपसी समझौता होने के कारण मामला सांत कराया गया था । लेकिन नारायण पंडित ने मेरे जमीन पर बायजबरण पक्की दीवार दे दिया है। जो समझौता में दीवार हटाने की बात हुई थी लेकिन इस बात पर पांच दिन पूर्व हमसे नोकझोक एवं हाथापाई हुई थी । और कहा था कि तुम्हारे घर मे आग लगा देंगे।वही दुश्मनी के कारण हमारे घर मे चुपके से आग लगाकर मौके से फरार होकर एक घन्टे के बाद आग बुझाने की नाटक करने लगा। अगर ऐसा नही करता तो उसके घर में भी आग लग जाता।इस मामले को लेकर पीड़ित ने थाना में लिखित आवेदन देकर उचित न्याय का गुहार लगाया है।