लायन्स क्लब नवगछिया टाउन की ओर से पृथ्वी दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

69c36dcb9f033bb12b6316a487261667 original

नवगछिया पार्वती वाटिका में लायन्स क्लब नवगछिया टाउन की ओर से पृथ्वी दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल ने की एवं संचालन क्लब सचिव लायन सुभाष चन्द्र वर्मा ने किया। कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ एवं क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रुंगटा ने पृथ्वी दिवस पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए चर्चा की। क्लब कोषाध्यक्ष लायन विनोद कुमार चिरानीयां, लायन प्रवीण केजरीवाल, क्लब सह सचिव लायन प्रमोद केडिया, लायन मनोज कुमार सर्राफ, बाल भारती विद्यालय सचिव अभय प्रकाश मुनका, अशोक गोपालका, पंकज टिबरेवाल, कमल टिबरेवाल, पवन चिरानीयां, ओमप्रकाश चिरानीयां, महेश शर्मा, गोरी शंकर सर्राफ एवं कैलाश साह की भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *