सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत

Picsart 24 04 17 11 09 26 492

बिहपुर प्रखंड अन्तर्गत दुर्घटनाएँ थमने का नाम नही ले रही है।महंत स्थान से लेकर झंडापुर चौक तक एनएच-31 दुर्घटनाओं का पर्याय बन चुका है ।मंगलवार की सुबह बिहपुर प्रखंड के झंडापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 के किनारे  अनियंत्रित अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने के बाद  चार वर्षीय किशोर ने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी मिलते ही झंडापुर पुलिस मौके पर पहुंची।जहां शव की पहचान आसाम के भुलारखास निवासी मजदूर सनीदुल फकीर के पुत्र फरीदुल फकीर के रूप में हुई।मालूम हो कि आसाम के भुलारखास निवासी मजदूर बड़ी संख्या में इस इलाके में मजदूरी करते हैं।पुलिस ने माैके पर जरूरी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पाल नवगछिया भेज दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *