राह चलते एक दुकानदार के साथ 3 युवकों द्वारा लुटपाट मामले में मामला हुई दर्ज ।।

राह चलते एक दुकानदार के साथ 3 युवकों द्वारा लुटपाट मामले में मामला हुई दर्ज ।।

IMG 20230108 WA0199

राह चलते एक दुकानदार के साथ 3 युवकों द्वारा लुटपाट मामले में मामला हुई दर्ज ।।

राह चलते एक दुकानदार के साथ 3 युवकों द्वारा लुटपाट मामले में परबत्ता थाना पुलिस ने मामला किया दर्ज । आपको ज्ञात हों कि परबत्ता थाना क्षेत्र के महेशखूंट अगुवानी पथ पर श्रीरामपुर ठुठी गांव के शिवाला के पास एक दुकानदार के साथ तीन आरोपियों, (एक ज्ञात और दो अज्ञात) ने हथियार के बल पर रोक कर मारपीट, गाली-गलौज तथा 15 हजार रुपए की नगदी समेत मोबाइल छीन लिए जाने का समाचार प्राप्त हैं। वहीं इस संदर्भ में परबत्ता बाजार के कपड़ा व्यवसाई व डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी चंदन कुमार ने परबत्ता थाना में आवेदन दिया हैं। जिसमें उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है, रोज की तरह शुक्रवार संध्या तकरीबन 7 बजे परबत्ता बाजार से अपनी कपड़े की दुकान बंद कर अपना घर डुमरिया बुजुर्ग जा रहे थे, कि श्रीरामपुर ठुठी शिवाला के पास पहले से घात लगाए श्रीरामपुर ठूठी गांव के छोटू कुमार समेत अन्य दो युवकों ने हथियार के बल पर मेरा साइकिल रोककर मारपीट किया और दुकान की बिक्री का 15 हजार रुपए और एक ओपो कंपनी का मोबाइल भी ले लिया।

IMG 20230108 WA0200

वहीं घटनाक्रम के दौरान आरोपी युवक छोटू कुमार बोला कि यदि हल्ला करोगे तो गोली मार देंगे। इसके पश्चात वह तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर श्रीरामपुर ठूठी गांव की तरफ चले। उन्होंने यह भी कहा है कि आरोपी मन बरू हैं। जिसके ऊपर परबत्ता थाना में पुर्व से भी कई मामला दर्ज है। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मुझे आशंका है मैं रोज परबत्ता बाजार से अपना घर आया जाया करता हूं। जिसमें वे लोग मेरे साथ किसी दिन कोई अनहोनी की घटना कर सकता हैं।

IMG 20230108 WA0196

अंततः वहीं इस मामले पर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने कहा कि इस मामले पर पीड़ित दुकानदार चंदन कुमार का आवेदन स्विकृत कर संबंधित लोगों पर मामला दर्ज कर पुलिसिया कागजी प्रक्रिया पुरी कर युवकों की धड़पकड़ को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर योजना बनाई जा रही हैं। उम्मीद रखिए बहुत जल्द सभी आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *