जमीनी विवाद में बड़े भाई की गोली मारकर हत्या मामले में मृतक अनिल राय के पुत्र के फर्द बयान पर हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज ।

GridArt 20221205 075920230 scaled

जमीनी विवाद में बड़े भाई की गोली मारकर हत्या मामले में मृतक अनिल राय के पुत्र के फर्द बयान पर हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज ।

  • हत्यारे भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी
  • रविवार को बांस काटने को लेकर भतीजा से विवाद के बाद भतीजा पर धारदार हथियार से प्रहार कर किया था जख्मी, फिर खेत मे सो रहे बड़े भाई को मारी थी एक गोली

नवगछिया। झंडापुर ओपी क्षेत्र के मरवा गांव में आपसी जमीनी विवाद में रविवार को बांस काटने के क्रम में झड़प के बाद चाचा राजू कुमार राय ने अपने भतीजे दीपक कुमार राय पर धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। वही समीप ही खेत मे सो रहे बड़े भाई की गोली मारकर हत्या मामले में मृतक अमित उर्फ अनिल कुमार राय के पुत्र दीपक कुमार राय के फर्द बयान पर झंडापुर ओपी में हत्या का केस दर्ज किया गया। जिसमे चाचा राजू कुमार राय को नामजद हत्यारोपी बनाया गया है। वही झंडापुर ओपी पुलिस राजू की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह ताबड़तोड़ छापेमारी करने में जुटी है, लेकिन घटना के दूसरे दिन भी हत्यारोपी राजू राय पुलिस की पहुंच से बाहर है।

ज्ञात हो कि रविवार की दोपहर विवादित जमीन पर लगे बांस को मृतक अनिल राय के पुत्र दीपक कुमार काट रहा था तभी चाचा राजू राय वहां आ धमका और दीपक के साथ मारपीट शुरू कर दिया। वही जब दीपक के दो भाई छोटू और मोहित कुमार ने भाई को बचाने पहुंचा तो धारदार हथियार से दीपक के कंधे पर प्रहार कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। इतना ही नही तीनो भाई की पिटाई करने के बाद राजू ने समीप ही खेत मे सो रहे बड़े भाई अमित उर्फ अनिल राय पर गोली चला दिया। गोली अनिल के सीने में लगी। जिससे वही पर गिरकर वह कराहने लगा। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जबतक घटनास्थल की ओर दौड़े तबतक राजू हथियार लहराते हुए बगीचे के रास्ते मौके से फरार हो गया। वही झंडापुर ओपी पुलिस ने घायल पिता पुत्र को उठाकर बिहपुर सीएचसी से डॉक्टर ने मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया।

जहां इलाज के क्रम में अनिल राय की मृत्यु हो गई। वही पुत्र दीपक अभी तक इलाज़रत है। अनिल राय खेतीबारी और घर के समीप ही मवेशी पालकर घर परिवार चलाते थे। पता चला है कि दोनो भाई में आपसी बंटवारे को लेकर कुछ सालों से विवाद चल रहा था। इधर बरारी पुलिस ने मायागंज अस्पताल पहुंचकर जख्मी दीपक का फर्द बयान दर्ज कर झंडापुर ओपी पुलिस को भेज दिया है। जिसके आधार पर झंडापुर ओपी में केस दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी। वही देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराकर परीजन को सौंपने के बाद सोमवार को बरारी गंगा घाट पर शव का दाह संस्कार किया गया। मुखाग्नि मृतक के बड़े पुत्र छोटू कुमार उर्फ दयाशंकर राय ने दिया। इधर मृतक अनिल राय के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

घटना के दूसरे दिन घर मे चूल्हा नही जला। घरवाले समेत पड़ोसियों ने भोजन ग्रहण नही किया। मृतक की 5 पुत्री समेत पत्नी फूलन देवी व तीनो पुत्रो का रोरोकर बुरा हाल है। पत्नी रोते रोते बेहोस हो जाती है। सभी दहाड़कर मारकर रोते हैं। आसपड़ोस के लोग घरवालों को सांत्वना देने में जुटे हुए है। घटना के बाद गांव शोक में डूब गया है। सगे भाई द्वारा चंद लालच में आकर भाई के साथ इस निर्दयतापूर्ण कांड की सभी निंदा कर रहे हैं। झंडापुर ओपीध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है जल्द ही राजू कुमार राय को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *