नवगछिया। इस्माइलपुर प्रखंड में मंगलवार को गंगा के बहते पानी में डॉल्फिन मरने को लेकर के नवगछिया रेंज पदाधिकारी के द्वारा पोस्टमार्टम के बाद वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। डॉल्फिन भागलपुर में विक्रमशिला सचूरियन होने को लेकर के यहां पर कई तरह की सुरक्षा मानकों को लेकर के व्यवस्था है लेकिन पिछले छह सात माह में लगातार डॉल्फिन की मौत हो जाने पर कई सवाल उठने लगे हैं। रेंज अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है। अवैध जाल एवं लोगों के बीच इस जानवर के संरक्षण के लिए एक जागरूकता किया जाएगा।

- विक्रमशिला सेंचुरियन क्षेत्र में डॉल्फिन की मौत दुर्भाग्यपूर्ण : सांसद
भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने विक्रमशिला सेंचुरियन क्षेत्र में डॉल्फिन की लगातार मौत हो जाने पर उन्होंने वन विभाग के अधिकारी की उदासीनता को बताया है। सांसद ने कहा कि भागलपुर के सुल्तानगंज से लेकर के कहलगांव पीरपैंती तक यह डॉल्फिन प्रजनन क्षेत्र है। सरकार द्वारा यहां पर करोड़ों रुपया खर्च किया जा रहा है लेकिन इसकी मृत्यु होना दुर्भाग्यपूर्ण है हम इसके लिए बिहार सरकार एवं भारत सरकार से विशेष रूप से जांच कराएंगे।