Site icon INQUILAB INDIA

भाजपा का एक शिष्टमंडल एसडीओ से मिला।

IMG 20230419 WA0008

भाजपा का एक शिष्टमंडल एसडीओ से मिला

नवगछिया | नवगछिया बाजार से नवादा नगरह धोबनिया जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर स्थिति में हो गई हैं जिसको लेकर मंगलवार को भाजपा का एक शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ निषाद महामंत्री मुकेश राणा उपाध्यक्ष अजित कुमार प्रखंड अध्यक्ष रवि रंजन ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार से मिलकर इस सड़क की मरम्मती कार्य कराने के लिए एक मांगपत्र सौंपा मांगपत्र में बताया गया है कि नगरह धोबनिया नवादा के लोगों के आने जाने का यह मुख्य सड़क हैं सड़क जहाँ तहाँ जर्जर स्थिति में हो गई है जिससे आमजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसके मरम्मती कार्य कराने की आवश्यकता है मांग पत्र में सड़क की मरम्मती कार्य जल्द कराने की मांग रखी गई हैं।

Exit mobile version