
खगड़िया जिला अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता में शनिवार को सीएचसी परबत्ता में दिव्यांग जनों को यूडी आईडी कार्ड मुहैया कराने के लिए दिव्यांग जन के शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की मॉनिटरिंग चिकित्सा प्रभारी डॉ राजीव रंजन कर रहे थे। वहीं 255 पुराने और 41 नये दिव्यांगों का आवेदन ऑनलाइन किया गया। शिविर में दिव्यांगों की काफी ज्यादा संख्या में भीड़ थी। वहीं दिव्यांगो की ज्यादा संख्या में होना और आपस में धक्का मुक्की और शोरगुल आदि अन्य समस्याओं को नियंत्रित करने और मौजूद दिव्यांगो की तनिक भी समस्या ना होने को लेकर परबत्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने भी खुद से जाकर सीएचसी प्रभारी और मौजूद सुरक्षाकर्मियों से से मिल शांतिपूर्ण ढंग से और बिना किसी समस्याओं के दिव्यांगों का कार्य करने का काम किया।


दिव्यांग ऑनलाइन आवेदन के लिए पेपर जुटाने के लिए इधर उधर भाग दौड़ कर रहे थे। वहीं दर्जनों दिव्यांग अपनी बारी आने के इंतजार में घंटों धक्का मुक्की का सामना कर इंतजार करते दिखे। जानकारी अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत् ही शनिवार को स्वास्थ्य विभाग व दिव्यांगजन सशक्तिकरण के सौजन्य से शिविर यूडीआईडी प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था।


चिकित्सा प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया सरल है।इसके लिए आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस राशन कार्ड पैन काड अथवा अन्य दस्तावेज की जरूरत है। निवास प्रमाण पत्र में आवासीय प्रमाण पत्र की जरूरत है और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत है। दिव्यांग अपना ऑनलाइन आवेदन स्मार्टफोन से भी कर सकते हैं । जिसके माध्यम से उनका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। साथ ही साथ दिव्यांगों को इस कार्ड के आधार पर सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न लाभ मिलेगा दिव्यांगों की सूचियों अब ऑनलाइन हो रही है।

मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया कि 255 दिव्यांगों द्वारा आवेदन किया गया है। प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ विनय कुमार विनय, डॉ महमूद आलम, राजेश कुमार सहित ए.एन.एम आदि सहयोग से मौजूद थे।