
खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखंड के आई टी भवन के सभागार कक्ष में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता परबत्ता प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी ने किया। वहीं बैठक की शुरुआती दौड़ में मौजूद सभी प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों का परिचय के दौड़ के बाद आमंत्रित विभिन्न पदाधिकारियों की खोज हुई। जिसमें करीब आधे दर्जन अधिकारिगण बैठक से अनुपस्थित दिखें। जिसको लेकर वहीं मौजूद मुख्य अतिथि सह परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने गायब अधिकारियों के प्रति नाराजगी जता अनुपस्थिति अधिकारियों से पुछताछ कर ठोस कदम उठाने की बात बताया। जानकारी अनुसार इस बैठक में सीडीपीओ कामिनी कुमारी, बीईओ अजय त्रिवेदी, पशुपालन पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, बीपीएम जीविका, प्रखंड समन्वयक मध्यान भोजन, प्रखंड समन्वयक, विद्युत विभाग आदि को आमंत्रित की गई थी। जिसमें से कई पदाधिकारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। जिसको लेकर परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी सह वीडियो अखिलेश कुमार को शीघ्र तलब करने का निर्देश दिए और सही जवाब नहीं मिलने पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की बात भी कही।

परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार और समस्त पंचायत प्रतिनिधियों की इच्छानुसार शनिवार को परबत्ता के आईटी भवन में पंचायत प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों की यह बैठक अति महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर की गई थी। जिसके अंतर्गत इलाके में क्षेत्रों में स्वास्थ्य के विभिन्न जगहों पर समस्याएं, शिक्षा विभाग की ढिलाई सहित समस्त विभाग के प्रति समस्याओं और कमियों को बैठक के जरिए एक दूसरे के समक्ष विभिन्न समस्याओं का निष्पादन करना हीं मुख्य उद्देश्य थी।

वहीं बैठक में शामिल सियादतपुर अगुआनी पंचायत की मुखिया स्मृति कुमारी ने अगुवानी बस स्टैंड के पास उपस्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमियों, विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की कमी और विद्यालय के कैंपस की सुदृढ़ व्यवस्था करने को लेकर आवाज उठाई। साथ ही साथ अगुआनी गंगा घाट जीएन बांध में आने वाले समय में भव्य पार्क निर्माण को लेकर अपनी प्रस्ताव रखी।


वहीं मौजूद सौढ़ उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह ने अपने पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्रों में कागजी स्तर पर मात्र चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति, लेकिन जमीनी स्तर पर चिकित्सकों का अनुपस्थिति रहने को लेकर स्वास्थ्य विभाग से सवाल किया। जिसको लेकर परबत्ता विधायक ने भी इस मुद्दे को लेकर उपस्थित सीएचसी परबत्ता प्रभारी डॉ राजीव रंजन से सवाल का जवाब मांगा। जिस पर अति शीघ्र इस आरोप का जांच कर प्रत्येक दिन चिकित्सक की प्रत्यक्ष रूप से भेजने की बात बताया।


वहीं मौजूद माधवपुर पंचायत के मुखिया बंटू सिंह और समाजिक कार्यकर्ता लालरतन सिंह ने भी स्वास्थ्य विभाग की कमियों को और अंचलाधिकारी महोदय द्वारा मोबाइल फोन रिसीव नहीं करने और कार्यालय – आवासों पर दलालों का बोलबाला को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाया। जिसपर परबत्ता विधायक ने भी अपनी नाराजगी जाहिर किया। वहीं इस बावत मौजूद अंचलाधिकारी सीओ अंशु प्रसुन ने इस आरोप – प्रत्यारोप पर खुद को निर्दोष बताया।

वहीं तेमथा करारी पंचायत के मुखिया राजीव चौधरी ने भी हाई स्कूल में शिक्षकों की घोर कमी और अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर अपनी प्रस्ताव रखा। जिसपर परबत्ता विधायक और संबंधित पदाधिकारी ने अतिसीघ्र निष्पादन करने का आश्वासन दिया। साथ ही साथ खीराडीह पंचायत के मुखिया राहुल कुमार ने विद्यालय में शिक्षक शिक्षिका के बीच हुई आरोप-प्रत्यारोप सहित उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु भुमि चयनीकरण कर जल्द निर्माण की बात मौजूद पदाधिकारियों के समक्ष रखा। अंततः मौजूद कई प्रतिनिधियों ने एक एक कर अर्थात बारी बारी से अपनी प्रस्ताव रखा।

वहीं इस बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि आप तमाम प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रख ईमानदारी पुर्वक जनता के हितों व सेवाओं में लगे रहें और अपने अपने क्षेत्र की सभी समस्याओं और कमियों को लगातार पदाधिकारियों और हमको अवगत कराते रहें। रही बात अधिकारीयों और पदाधिकारियों के द्वारा जनता हीं नहीं बल्कि प्रतिनिधियों के भी विभिन्न मुद्दों पर आनाकानी और टाल मटोल, ढिलाई की तो मैं आपको अस्वस्थ करा दूं कि किसी भी ऐसे पदाधिकारियों को आने वाले समय में इस तरह की समस्याओं की ढ़ेर लगाने को लेकर जरूरत पड़ी तो सख्ती से पेश आऊंगा। हमारा विधानसभा दिन ब दिन विकसित परबत्ता से बेहतर विकसित परबत्ता की ओर अपनी कदम बढ़ा रही है। बस आप सभी जनताओं, प्रतिनिधियों की सहयोग, समर्थन और प्यार रही, तो जरूर आने वाले समय में विकसित परबत्ता से बेहतर परबत्ता बनाने में मैं कामयाब रहुंगा।
