महाशिवरात्रि आज,
महाशिवरात्रि पर विधि-व्यवस्था के संचालन को लेकर बैठक में दी गई जिम्मेदारी ।। Inquilabindia

महाशिवरात्रि आज,
महाशिवरात्रि पर विधि-व्यवस्था के संचालन को लेकर बैठक में दी गई जिम्मेदारी ।। Inquilabindia

img 20220228 wa00493845512118917935011

नवगछिया। महाशिवरात्रि के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संचालन को लेकर बिहपुर के बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मरवा मंदिर परिसर में सोमवार को बैठक आयोजित की गयी।

बैठक की अध्यक्षता मरवा पश्चिम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गोपाल चौधरी ने किया। इस अवसर पर एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ दिलीप कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार समेत मंदिर कमिटी के सदस्य एवं दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे।

जिन्होंने शिवरात्रि के अवसर पर ब्रजलेश्वरनाथ धाम में जुटने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने एवं शिव बारात के लिए एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी बिदुओं पर विचार विमर्श किया गया। समिति के सदस्यों ने गंगा में गोताखोर की व्यवस्था कराने एवं अग्निशमन दस्ता बुलाने का आग्रह एसडीओ से किया। स्थानीय पुलिस एवं अन्य अधिकारियों को शिवरात्रि से चौठारी तक मेला के संचालन में प्रदत्त जिम्मेदारी का निर्वहन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बिहपुर के मरवा स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व बहुत हीं धूमधाम से मनाया जाता है। मौके पर झंडापुर थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने कहा कि महाशिवरात्रि में डीजे आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। हो हंगामा नहीं होना चाहिए। शराब व भांग सेवन किए व्यक्ति पकड़ाते हैं, तो उसपर कानूनी कार्यवाई किया जाएगा। मौके पर पंडा शंकर राय, पंडा कुंदन पांडे, निखिल पांडे, रवि राय, चंदन पांडे, गौतम पांडे, सशांक झा, चंदन चौधरी, शुभम कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *