
खगड़िया जिला के परबत्ता बाजार स्थित दी संकल्प आर्ट क्लासेज के बाहर रखी जानकीचक तेमथा निवासी राजकिशोर यादव के पुत्र मनीष कुमार रोज की तरह शनिवार को अपने कोचिंग पढ़ने गये हुए थे, और अंदर अपने शिक्षक से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन ये क्या, जैसे ही क्लास की समाप्ति के तत्पश्चात छात्र मनीष कुमार अपने क्लास में से बाहर निकला कि तो साइकिल गायब पाया। हालांकि जब कोचिंग सेंटर के संचालक प्रीतम कुमार सम्राट ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो देखा कि एक अज्ञात बालक बेधड़क निफिक्र होकर साइकिल पर चढ़ तुरंत रफुचक्कर हो गया। वहीं इस बाबत पर जब चोरी करते बालक की पहचान को लेकर छानबीन शुरू कर दिया तो तत्काल चोरी करते बालक का पता नहीं चला।

वहीं इस मामले को लेकर दी संकल्प आर्ट क्लासेज के संचालक प्रीतम कुमार ने बताया कि चोरों द्वारा प्रातः समय में हीं चोरी करने की गई थी। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अन्य लोगों की मदद से जब छानबीन व जांच पड़ताल शुरू किया गया तो दोपहर चोरों का खुलासा हो गया। इसके तत्पश्चात उक्त छात्र को साइकिल दे दिया गया।

वहीं इस कोचिंग संस्थान में अब तक में चोरों का करतब पहली बार नहीं, दुसरी बार भी नहीं बल्कि चौथी बार चोरी ने चोरी को अंजाम दिया हैं। अन्ततः उपर्युक्त घटना घटित होने के बाद कोचिंग संस्थान के संचालक ने साइकिल पार्किंग की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने की आश्वसन दिया है।