
खगड़िया जिला के परबत्ता आई भवन के सभागार कक्ष में बिहार सरकार के द्वारा प्रारंभिक शिक्षा परीक्षा 2021-21 को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के आदेशानुसार प्रखंड स्नातक ग्रेड, प्रखंड बेसिक ग्रेड और पंचायत बेसिक ग्रेड के तहत् शिक्षक शिक्षिका पद हेतु परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को आज जिला शिक्षा पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार त्रिवेदी और प्रखंड शिक्षा विभाग के अधिकारी बीआरपी मिथिलेश कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारियों ने दिया नियुक्ति पत्र। जिसके बाद विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अब पुर्व परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों या बिहार सरकार के द्वारा शिक्षक पदों पर हुई परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी नये शिक्षक शिक्षिका के रूप में होंगे नियुक्त। जिसके लिए आज शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय में नियुक्ति हेतु नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया गया। जहां प्रखंड स्तर पर कुल 42 अभ्यर्थियों को और पंचायत स्तर पर कुल 35 अभ्यर्थियों का नियुक्ति वितरित किया गया।

सड़कों के चौड़ाहे पर ठेला लगा जुस बेचने वाले पिता की इकलौती बेटी बनी शिक्षिका

वहीं दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागांव पचखुट्टी टोला निवासी सुनील प्रसाद और श्रीमती बीणा देवी की लाडली इकलौती बेटी राधा ने भी प्राथमिक विद्यालय राजपूत टोला, नयागांव के नाम शिक्षिका पद पर नियुक्ति पत्र को लेकर अपने माता-पिता का सीना खुशी के मारे चौड़ा कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार राधा की शैक्षणिक पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में ही हुई थी। इनके परिवार के सभी सदस्यों का दिल्ली में ही अधिकांशतः रहना होता है। जहां दिल्ली जैसे महानगर के करावलनगर में राधा के पिता सड़क के चौड़ाहे पर ठेला लगा गर्मी के मौसम में मौसमी और अनार का जूस और सर्दी के मौसम में अंडे की बिक्री कर अपने पुरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं। वहीं आज एक माता – पिता के अपनी गरीबी भरी जिंदगी में जीने के बाद अपनी बच्ची को शिक्षिका के रूप में देख इनके समस्त नयागांव ग्रामवासी काफी प्रसन्नता जाहिर करते नजर आए।

गरीब मजदूर की पत्नी शिक्षिका बन किया अपने गांव का नाम रौशन

वहीं लगार पंचायत के चकप्रयाग गांव निवासी गरीब किसान व गरीब मजदूर परिवार के युवक गौरव कुमार की पत्नी पुजा सिंह ने भी अपने गांव के हीं प्राथमिक विद्यालय में चल रही वर्षों से रिक्त पदों पर शिक्षिका बन अपने परिवार वाले का नाम रौशन कर दिया। जिसको लेकर शिक्षिका पुजा सिंह के पति गौरव कुमार ने अपनी पत्नी की सफलता पर काफी प्रशन्नता जाहिर किया। इतना ही नहीं नियुक्ति पत्र मिलने की खुशी में इधर सिर्फ गौरव कुमार के हीं परिवार में हीं नहीं बल्कि पूरे चकप्रयाग गांव में ही सभी लोग हर्ष भरी मुद्रा में प्रशंसा कर रहे हैं।

गंगा कोशी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका माला झा भी सरकारी शिक्षिका बनने में पाई सफलता

वहीं गंगा कोसी पब्लिक स्कूल, परबत्ता के संचालक दीलीप कुमार चौधरी की धर्मपत्नी माला झा ने भी परीक्षा उत्तीर्ण होने के बदौलत आज पदाधिकारियों के हाथों नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। वहीं शिक्षिका माला झा को सरकारी विद्यालय के नियुक्ति पत्र मिलने को लेकर पुरे क्षेत्रों में शिक्षिका माला झा की तारीफ करते नजर आ रहे लोग। जानकारी के अनुसार बहुत जल्द तेमथा करारी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला में ज्वाइनिंग कर बेहतर शिक्षा देने का कार्य करेगी शिक्षिका माला झा। वहीं इनके सफलता को लेकर विद्यालय परिवार के बीच खुशी के साथ मिठाइयां वितरण कर मुंह मीठा कराया गया।
