एचडीएफसी बैंककर्मी से 13 लाख की लूट 4 हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम ।। Inquilabindia

एचडीएफसी बैंककर्मी से 13 लाख की लूट 4 हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम ।। Inquilabindia

Screenshot 20220223 060401

बसंत कुमार, नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र एनएच 31 पर मंगलवार को हथियारबंद चार अपराधियों ने एचडीएफसी फाइनेंस कंपनी के संचालक से 13.30 लाख रुपये लूट लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रंगरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बताया जाता है कि कुर्सेला एचडीएफसी बैंक के कैशियर नवगछिया एचडीएफसी बैंक से 13 लाख 30 हजार रुपिया कैस लेकर मोटरसाइकिल से कुर्सेला की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने ओवरटेक कर बैंककर्मी के बाइक को ओवरटेक कर लात मारकर अनियंत्रित कर दिया। जिससे उनकी असंतुलित होते ही अपराधियों ने बैंककर्मी के ऊपर हथियार तान दी। उसके बाद लुटेरों ने सारा कैश और चेक बुक बैंककर्मी से छीन लिया। वही पीछे नवगछिया की ओर फरार हो गए। घटना के बाद बैंककर्मी प्रीतरेशम चौधरी ने पहले कुर्सेला पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर कुर्सेला पुलिस ने कहा कि यह क्षेत्र मेरे थाना क्षेत्र अंतर्गत नहीं आता है, इस पर बैंककर्मी ने रंगरा ओपी को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद रंगरा ओपीध्यक्ष महताब खान मौके पर पहुंच पीड़ित बैंककमी से पुछताछ कर मामले की जांच में जुटी गए। बैंककर्मी प्रीतरेशम चौधरी ने बताया कि वह डेढ़ साल से एचडीएफसी के कुर्सेला ब्रांच में कार्यरत हैं। रेगुलर पैसों का लेन-देन करते आ रहा है। ऐसा कभी नहीं हुआ। वहीं रंगरा ओपीध्यक्ष महताब खान ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के कैशियर के बयान पर हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और छानबीन जारी है। जल्द ही मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *