सुलतानगंज मे विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल के आवास पर एनडीए के घटक दल के नेताओं के साथ संयुक्त बैठक।।

IMG 20220222 WA0004

भागलपुर सुलतानगंज मे विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण के अवास पर एनडीए के घटक दल जदयु,भीआईपी,हम पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त बैठक किए गए।बैठक मे जन समस्याओं को लेकर विचार विर्मश करते हुए।नव वर्ष को लेकर सभी घटक दल के वरिष्ठ नेताओं एंव मिडिया कर्मी को डायरी उपहार के रुप मे देते हुए।परिचय प्राप्त किए।इस दौरान विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने बताया कि कोरोना महामारी होने के कारण घटक दल के नेताओं से भेंट नहीं हो पाई थी।और जन समस्याओं के बारे जानकारी नहीं होने पर सभी से परिचय प्राप्त करते हुए।जन समस्याओं के बारे मे रुबरु हुए।जो भी समस्या हैं।वह सभी समस्या बहुत जल्द दुर कर लिए जाएगें।मुख्यमंत्री नितिश कुमार भागलपुर आगमन को लेकर भी चर्चा किए गए।इस दौरान जदयु प्रखंड अध्यक्ष सदानंद सिंह,जदयु उपाध्यक्ष प्रो.संजय कुमार मंडल,राजेश कुमार राणा,राजेश विंद,अनिल साह,जयप्रकाश मंडल,राकेश सिंह,सुधाशु.शेखर,दिलिप कुमिर,देव.नारायण दिस,शंकर मंडल,कौशल.कुमिर,मो.सलाम सुद्दिन,प्रकाश यादव,राजीव रंजन,संजीव कुमार, उमाशंकर यादव,प्रभाष रंजन,अनिल कुमार सिंह,प्रभु चौहान,अजय.कुमार निराला, सहित तमाम घटक दल के नेता मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *