सुलतानगंज प्रखंण्ड मुख्यालय परिसर मे आपदा के पिडित परिवारों को सीओ शंभुशरण राय ने चार चार लाख रुपये का चेक प्रदान किए।।

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड मुख्यालय के अंचल कार्यालय परिसर मे अंचलाअधिकारी शंभुशरण राय के द्वारा आपदा के तहत पांच पिडित परिवारों को चेक प्रदान किए।इस दौरान अंचलाअधिकारी शंभुशरण राय ने बताया कि आपदा के पिडित पांच परिवारों को चार चार लाख का मुआबजा दिया गया।जिसमें चेक लेने वाले मृतक परिवार के सदस्य पहला प्रकास पासवान कहररिया…

WhatsApp Image 2021 03 01 at 4.53.54 PM

भागलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड मुख्यालय के अंचल कार्यालय परिसर मे अंचलाअधिकारी शंभुशरण राय के द्वारा आपदा के तहत पांच पिडित परिवारों को चेक प्रदान किए।इस दौरान अंचलाअधिकारी शंभुशरण राय ने बताया कि आपदा के पिडित पांच परिवारों को चार चार लाख का मुआबजा दिया गया।जिसमें चेक लेने वाले मृतक परिवार के सदस्य पहला प्रकास पासवान कहररिया बाथ,दुसरा सुबोध ठाकुर कोलगामा तिलकपुर,तीसरे पंकज मंडल किशनपुर अकबरनगर, चौथा बरुण कुमार मंडल मोतिचक तिलकपुर,पांचवें दारा बिंद,शिवनंदनपुर सुलतानगंज को दिए गए।इस दौरान अंचल के कर्मचारी हरि प्रसाद मंडल,प्रधान सहायक मुकेश कुमार सिन्हा, प्रमुख प्रतिनिधि नटबिहारी मंडल,सुभाष कुमार एंव तमाम कर्मचारी मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *