भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के अब्जुगंज गंगापुर रोड के गंगापुर स्कूल के समिप गुप्त सुचना पर पुलिस ने हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किए।वहीं इस मामले मे थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि गंगापुर स्कूल के समिप अपराध कि योजना बन रहे तीन युवक को गिरफ्तार किए ।जिसका नाम सचिन कुमार शहाबाद, दुसरा मिथलेश कुमार कसमाबाद,रोहित कुमार बैकुंठपुर का रहनेवाला हैं।पुछताछ से पता चल रहा हैं की दारू होम डील्बरी यह लोग करते हैं।आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए न्याय हिरासत मे जेल भेज दिए हैं।इस अभीयान मे थाना के कई पुलिस कर्मी शामिल थे।
सुलतानगंज पुलिस ने अपराध कि योजना बना रहे तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किए।
सुलतानगंज पुलिस ने अपराध कि योजना बना रहे तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किए।
