दिवानगी की अजीबो – गरीब दास्तां जानकर दंग रह जाओगे ।।

दिवानगी की अजीबो – गरीब दास्तां जानकर दंग रह जाओगे ।।

IMG 20220131 WA0031

खगड़िया जिला में प्यार इश्क मोहब्बत से जुड़ी एक ऐसी मामला प्रकाश में आया है जिसमें थाना में शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस और ग्रामीणों ने मिल एक दुष्कर्म आरोपी को मस्जिद में निकाह करवा दिया गया। साथ ही साथ लड़की को एक लाख रुपए भी दिए जाने की बात बताई जा रही है। जिसको लेकर इलाकों में रुपए लेन-देन की बात आम आदमी के सामने चर्चा का विषय बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार गोगरी थाना क्षेत्र में बीते दिन एक युवती द्वारा पहले थाना में न्याय को लेकर आवेदन दिया गया था। जिसके आधार पर गांव के ही एक युवक को खेत में हथियार के बल पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

IMG 20220131 WA0032

वहीं पुलिस प्रशासन ने आवेदन मिलने के कुछ हीं देर बाद दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन ये क्या पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर जहां दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल जांच और अन्य पुलिसिया कार्रवाई थी वहीं इंसानियत के नाते दोनों पक्षों के आपसी सहमति से दुष्कर्म आरोपी को हाजत से रिहा कर दिया। वहीं दुष्कर्म आरोपी की पहचान छोटी मलिया गांव निवासी मोहम्मद क्यूम के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जाहिद के रूप में किया गया और वहीं रिहा करने के पुर्व थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों से केस दर्ज नहीं करने का आवेदन भी लिखवाया। इसके बाद हीं आरोपी को थाना से आजाद कराया।

IMG 20220131 WA0034

इतना ही नहीं वही आसपास के लोगों द्वारा युवती के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि दोनों का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रही थी। जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से ही ये कदम उठाई गई थी जो फिलहाल प्रेमी – प्रेमिका के भय के कारण कुछ देर माहौल में बदलाव देखी गई लेकिन सच्चाई यही है कि दोनों एक दूसरे से बेइम्तिहान मोहब्बत करते हैं । दोनों की भय के कारण ही बिना सोचे समझे परिजन ने 29 जनवरी की शाम को एक खेत में दोनों को स्थानीय लोगों ने अवैध संबंध बनाते हुए पकड़ लिया और आनन-फानन में युवक को पुलिस के हाथों सौंप दिया। जहां तत्काल युवती द्वारा थाना में जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया था।

IMG 20220131 WA0033

वहीं इस मामले को लेकर गोगरी थानाध्यक्ष ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है, जिसे दोनों की रजामंदी से समझा दिया गया है। दोनों के परिजनों और कुछ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता की पहल पर हीं दोनों का निकाह भी कराई गई है। अंततः वहीं मस्जिद में निकाह को कबुल करने के वक्त प्रेमी ने अपनी एक शर्त रख दी, कि निकाह मैं इसी सर्त पर करूंगा कि निकाह के बाद युवती के परिजन मेरे और मेरे परिवार वालों के साथ किसी भी तरह की मारपीट नहीं करेंगे। वहीं युवती के परिजन भी इस सर्त को कबुल कर निकाह के रस्म पुरी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *