खगड़िया जिला में प्यार इश्क मोहब्बत से जुड़ी एक ऐसी मामला प्रकाश में आया है जिसमें थाना में शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस और ग्रामीणों ने मिल एक दुष्कर्म आरोपी को मस्जिद में निकाह करवा दिया गया। साथ ही साथ लड़की को एक लाख रुपए भी दिए जाने की बात बताई जा रही है। जिसको लेकर इलाकों में रुपए लेन-देन की बात आम आदमी के सामने चर्चा का विषय बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार गोगरी थाना क्षेत्र में बीते दिन एक युवती द्वारा पहले थाना में न्याय को लेकर आवेदन दिया गया था। जिसके आधार पर गांव के ही एक युवक को खेत में हथियार के बल पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

वहीं पुलिस प्रशासन ने आवेदन मिलने के कुछ हीं देर बाद दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन ये क्या पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर जहां दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल जांच और अन्य पुलिसिया कार्रवाई थी वहीं इंसानियत के नाते दोनों पक्षों के आपसी सहमति से दुष्कर्म आरोपी को हाजत से रिहा कर दिया। वहीं दुष्कर्म आरोपी की पहचान छोटी मलिया गांव निवासी मोहम्मद क्यूम के 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जाहिद के रूप में किया गया और वहीं रिहा करने के पुर्व थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों से केस दर्ज नहीं करने का आवेदन भी लिखवाया। इसके बाद हीं आरोपी को थाना से आजाद कराया।

इतना ही नहीं वही आसपास के लोगों द्वारा युवती के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि दोनों का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रही थी। जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से ही ये कदम उठाई गई थी जो फिलहाल प्रेमी – प्रेमिका के भय के कारण कुछ देर माहौल में बदलाव देखी गई लेकिन सच्चाई यही है कि दोनों एक दूसरे से बेइम्तिहान मोहब्बत करते हैं । दोनों की भय के कारण ही बिना सोचे समझे परिजन ने 29 जनवरी की शाम को एक खेत में दोनों को स्थानीय लोगों ने अवैध संबंध बनाते हुए पकड़ लिया और आनन-फानन में युवक को पुलिस के हाथों सौंप दिया। जहां तत्काल युवती द्वारा थाना में जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया था।

वहीं इस मामले को लेकर गोगरी थानाध्यक्ष ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है, जिसे दोनों की रजामंदी से समझा दिया गया है। दोनों के परिजनों और कुछ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता की पहल पर हीं दोनों का निकाह भी कराई गई है। अंततः वहीं मस्जिद में निकाह को कबुल करने के वक्त प्रेमी ने अपनी एक शर्त रख दी, कि निकाह मैं इसी सर्त पर करूंगा कि निकाह के बाद युवती के परिजन मेरे और मेरे परिवार वालों के साथ किसी भी तरह की मारपीट नहीं करेंगे। वहीं युवती के परिजन भी इस सर्त को कबुल कर निकाह के रस्म पुरी किया।