भागलपुर. अकबरनगर. मे राष्ट्रीय जनता दल के बिहार प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु के कार्यालय श्रीरामपुर नगर पंचायत अकबरनगर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी 73वां शहादत दिवस प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि महात्मा गांधी विश्व के युवा पुरुषों में थे उनका जन्म संपूर्ण मानव कल्याण के लिए हुआ था महात्मा गांधी केवल संत ही नहीं थे बल्कि वे महान क्रांतिकारी भी थे यदि उन्हें क्रांतिकारी कहा जाए तो अत्युक्ति नहीं होगी उनका सेवाग्राम में कामों की महत्ता का राष्ट्र तीर्थ सिद्ध हुआ है उन्होंने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारे देश का राष्ट्रपति एक किसान हो सारा संसार उनके जीवित रहने से संपन्न था और निधन से देश निजीकरण कर पुंजिपतीयो के हाथों में बेचा जा रहा है महात्मा गांधी व्यक्ति ही नहीं थे वह संपूर्ण एक विचारात्मक आंदोलन को सदियों से पीड़ित और उपेक्षित दलित शोषित वर्ग की माृमिक पीड़ा को महात्मा गांधी ने समझा और उन्हें हरिजन नाम देकर उनके कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया
इस अवसर पर रंजीत यादव ,अरुण चौधरी, मनीष कुमार ,सुमन कुमार ,अमित कुमार ,प्रीतम कुमार, राकेश कुमार ,बृजेश कुमार , सन्नी कुमार, राहुल कुमार, हर्षवर्धन कुमार ,प्रीतम ठाकुर ,आदि राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दिए।
राजद के.प्रदेश महासचिव के नेतृत्व मे राजद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी का 73 वां शहादत दिवस मनाए।।
राजद के.प्रदेश महासचिव के नेतृत्व मे राजद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी का 73 वां शहादत दिवस मनाए।।
