भागलपुर सुलतानगंज मे पटना से आने के क्रम में नाथनगर विधायक अली असरफ सिद्दीकी ने राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए। इस दौरान राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो. मेराज, प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष नट बिहारी मंडल ,राजद के कार्यकर्ता प्रमोद तॉती, सुधीर सिंह, प्रेम जीत मंडल, सहित इत्यादि कार्यकर्ताओं ने सुलतानगंज प्रखड के किसानो की समस्या के बारे में अबगत कराए।साथ ही किसानों को यूरिया खाद की किल्लत, फोर लाईन मे जबदस्ती ओने पोने में जमीन लेकर राशि का भुगतान करना एवं किसानो के साथ दमनात्मक तरीके से पेश आते है ।अभी तक किसानो को समुचित राशि नही मिला है ।इसके वावजूद भी फसल की वर्वादी आदि सवालो के बारे में विस्तार से बताएं गए।वहीं विधायक अली असरफ सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं को कहा कि आपक लोगों कि समस्याओं को जिला पदाधिकारी से बातचीत कर सारी समस्या का निदान कि बात कही।साथ ही विधायक अली असरफ सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि बिहार मे छात्र बेरोजगार हो रहे सरकार द्वारा छात्रों पर ध्यान नहीं दे रही।सरकार को.चाहिए कि बेरोजगार छात्रों को रोजगार दे।आज बेरोजगार छात्र सडक फर आ गए। छात्रों द्वारा आनदोलन को जायज बताया।इस दौरान सभी राजद के कार्यकर्ता मौजुद थे।
नाथनगर विधायक अली असरफ पटना से चलकर सुलतानगंज पहुचकर राजद कार्यकर्ताओं से किए मुलाकात।।
नाथनगर विधायक अली असरफ पटना से चलकर सुलतानगंज पहुचकर राजद कार्यकर्ताओं से किए मुलाकात।।
