आओ गणतंत्रता दिवस मनायें
राष्ट्र को समृद्धि की राह पे ले जायें
देश भक्ति की शुद्ध कसमें खायें
दुश्मन के सोने पे तिरंगा लहरायें
आओं गणतंत्रता दिवस मनायें
हिन्द को विश्व का सिरमोर बनायें
हिमालय की आन बान शान दिखायें
विश्व गुरू की नई पहचान बनायें
आओ गणतंत्रता दिवस मनायें
आतंकवाद से देश को निजात दिलायें
गद्दारों को जगह पर पहुँचायें
विश्व शांति की पयाम भिजवायें
आओ गणतंत्रता दिवस मनायें
शहादत वीर को नमन कर आयें
वीरता की अखंड मशाल जलायें
राष्ट्र की विकास को अर्श तक ले जायें
आओ गणतंत्रता दिवस मनायें
सब धर्मों को सम्मान दिखायें
भाईचारा की फसल उगायें
अनेक भाषाओं की चमन सजायें
आओ गणतंत्रता दिवस मनायें
नक्सलवाद को जड़ से मिटायें
विकास की सरिता को बहायें
देशभक्ति की जज्बा को जगायें
उदय किशोर साह
मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार