॥ गणतंत्र दिवस ॥

आओ गणतंत्रता दिवस मनायेंराष्ट्र को समृद्धि की राह पे ले जायेंदेश भक्ति की शुद्ध कसमें खायेंदुश्मन के सोने पे तिरंगा लहरायें आओं गणतंत्रता दिवस मनायेंहिन्द को विश्व का सिरमोर बनायेंहिमालय की आन बान शान दिखायेंविश्व गुरू की नई पहचान बनायें आओ गणतंत्रता दिवस मनायेंआतंकवाद से देश को निजात दिलायेंगद्दारों को जगह पर पहुँचायेंविश्व शांति की…

uday kishor

आओ गणतंत्रता दिवस मनायें
राष्ट्र को समृद्धि की राह पे ले जायें
देश भक्ति की शुद्ध कसमें खायें
दुश्मन के सोने पे तिरंगा लहरायें

आओं गणतंत्रता दिवस मनायें
हिन्द को विश्व का सिरमोर बनायें
हिमालय की आन बान शान दिखायें
विश्व गुरू की नई पहचान बनायें

आओ गणतंत्रता दिवस मनायें
आतंकवाद से देश को निजात दिलायें
गद्दारों को जगह पर पहुँचायें
विश्व शांति की पयाम भिजवायें

आओ गणतंत्रता दिवस मनायें
शहादत वीर को नमन कर आयें
वीरता की अखंड मशाल जलायें
राष्ट्र की विकास को अर्श तक ले जायें

आओ गणतंत्रता दिवस मनायें
सब धर्मों को सम्मान दिखायें
भाईचारा की फसल उगायें
अनेक भाषाओं की चमन सजायें

आओ गणतंत्रता दिवस मनायें
नक्सलवाद को जड़ से मिटायें
विकास की सरिता को बहायें
देशभक्ति की जज्बा को जगायें

उदय किशोर साह
मो० पो० जयपुर जिला बाँका बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *