वैश्य समाज की बैठक गोपालपुर प्रखंड के सुकठीया बाजार में संपन्न हुआ।। Inquilabindia

वैश्य समाज की  बैठक गोपालपुर प्रखंड के सुकठीया बाजार में संपन्न हुआ।। Inquilabindia

IMG 20220124 WA0001

संपूर्ण वैश्य समाज की हुई बैठक गोपालपुर प्रखंड के सुकठीया बाजार में प्रखंड स्तरीय संपूर्ण वैश्य समाज की बैठक पूर्व मुखिया सुबोध साह की अध्यक्षता में हुई बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश संरक्षक श्री सुरेश भगत थे श्री भगत ने अपने संबोधन में कहा कि संपूर्ण वैश्य समाज के संगठन को हर बूथ तक पहुंचाना है इसके लिए संपूर्ण वैश्य समाज के सभी कार्यकर्ता अपने जी जान से लग जाए जब तक संगठन बूथ तक नहीं पहुंचेगी तब तक हम अपने किसी भी लड़ाई में सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे संगठन मेरा मजबूत होगा तभी कोई दल या पार्टी हम वैश्य को सम्मान देगा।।

आज तक वैश्य समाज को सभी ने सिर्फ ठगने का काम किया है बैठक में जिला संरक्षक नरेश साह, कौशल जयसवाल, पिंटू जयसवाल,बासुकी भगत, बजरंग पोदार, शंकर शर्मा, राजकिशोर आर्य,मुरली भगत, रवि साह, पालन जयसवाल, पूर्व मुखिया शैलेंद्र जयसवाल ,डॉक्टर परमानंद भगत, निरंजन पंडित, मोहन शर्मा, दिनेश शर्मा ,हरदेव साह, मदन सोनी ,भूपेंद्र शाह, बाबुल साह, संजीव चौरसिया, हिमांशु भगत एवं प्रखंड के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *