दुष्कर्म आरोपी को पुलिस ने पकड़ भेजा न्यायिक हिरासत में

खगड़िया जिला अंतर्गत मानसी थाना क्षेत्र के फेनगो नामक गांव में मीटर रीडिंग करने गए एक बिजली मिस्त्री ने महिला से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। वहीं पीड़िता ने मानसी थाना में आवेदन देकर न्याय की भी गुहार लगाने के कुछ देर बाद पुलिस ने अपने स्तर से अतिशीघ्र पुलिसिया जाल बिछा दुष्कर्म आरोपी बिजली मिस्त्री को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिसके बाद पीड़िता व उसके परिवार रिश्तेदार सहित आसपास के लोगों में मानसी थाना पुलिस प्रशासन के प्रति प्रशन्नता जाहिर करते नजर आए। आपको बताते चलें कि बिजली मिस्त्री की पहचान फेनगो गॉव के हरिकिशोर साह के लाडले प्रेम सागर साह के रुप में की गई है। जानकारी के अनुसार यह घटना गुरूवार को घटित हुई थी, जब बिजली मिस्त्री ने महिला के घर में मीटर रीडिंग करने के बहाने गया हुआ था और महिला को अकेला देखकर अपने घिनौने हड़कतों को अंजाम दिया। अर्थात विकलांग महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

वहीं पुछताछ में मानसी थाना प्रभारी निलेश कुमार ने इस मामले पर पूछताछ में बताया कि पीड़िता महिला के द्वारा आवेदन के जरिए और मौखिक रूप से बिजली मिस्त्री चौथम प्रखण्ड के पॉवर हाउस के मीटर रीडिंग का कार्य करता था। वहीं पीड़िता द्वारा आवेदन के जरिए शिकायत मिलने पर प्रशिक्षुक डीएसपी मृदुला कुमारी को इस मामले की छानबीन की जिम्मेदारी सौंपा गया, जिसके बाद पीड़ित महिला का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।