खगड़िया जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुमरचक्की गांव में गोलीबारी में सगे भाई को जख्मी होने की सुचना मिल रही है। वहीं दोनों जख्मी भाईयों का इलाज सदर अस्पताल खगड़िया में किया जा रही है। जानकारी के अनुसार दोनों जख्मी भाईयों की पहचान कुमरचक्की गांव निवासी रूपन यादव के 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार और 40 वर्षीय पुत्र नवाब यादव के रूप मेें हुआ। वहीं परिजन अभी भी दहशत में हैं और क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है। इधर जख्मी परिजन ने गोली मारने का आरोप अपने ही गांव के विश्व यादव के पुत्र राजेश यादव और उसके भाई अरविंद यादव पर लगा रहे हैं।साथ ही साथ परिजनों ने बताया कि 4 माह पहले राजेश यादव की पत्नी अपने शराबी पति से तंग आकर अपने माइके के बंगाल चली गई थी ।

जिसको लेकर महिला का देवर और पति अपने पड़ोसी घायल दबाव यादव और विकास यादव को दोषी ठहराया करता था। वहीं गांव वालों की माने तो इस मामले को लेकर कई बार पंचायत स्तर पर भी बैठक हुई थी। इसके बावजूद भी शुक्रवार को यह घटना घटित हो गई। वही इस संबंध में जख्मी की भाभी संजो देवी ने बताई कि मकर संक्रांति के दिन राजेश यादव अपनी पत्नी को वापिस ससुराल लाने बगाल भी गया था। जहां शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा के दौरान ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट भी की थी। लेकिन राजेश यादव अपनी पत्नी को मायके से ससुराल लाने में नाकामयाब रहे थे। अर्थात लाख समझाने के बावजूद व लाख कोशिशों के बावजूद भी पत्नी नहीं आई थी। इसी मैटर से नाराज उसके भाई अरविंद यादव ने आज मेरे देवर विकास यादव और मेरे पति नवाब यादव को गोली मार दी। इधर इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है फिलहाल आरोपी फरार है। बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर लि जाएगी।
