मुकेश अंबानी की कंपनी Jio ने अपने ग्राहकों को इस साल का नया और बड़ा तोहफा दे दिया है। इस तोहफे की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ग्राहकों को अब बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। दरअसल, कंपनी ने एक खास फीचर को पेश किया है, जिसके तहत Jio ने अपने यूजर्स के लिए मोबाइल रिचार्ज की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से हाथ मिलाया है। इसका मतलब है कि मदद से रिचार्ज खत्म होने वाले दिन यूजर्स का रिचार्ज अपने आप हो जाएगा। हालांकि, इस फीचर के लिए ग्राहकों को ऑन करना होगा।
ऐसे होगा अपने आप रिचार्ज
जियो यूजर्स के लिए UPI AutoPay पेश किए जाने के बाद इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स अपने पसंदीदा टैरिफ प्लान के लिए यूपीआई ऑटोपे का उपयोग करके MyJio ऐप पर सेट कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद UPI AUTOPAY की मदद से अपने आप आपके बैंक से पैसे कट कर रिचार्ज हो जाया करेगा। इसके साथ ही इस फीचर की खास बात है कि अगर यूजर्स को 5,000 रुपए तक के रिचार्ज ट्रांजेक्शन के लिए अपना यूपीआई पिन दर्ज करने की जरूरत होगी।
इसके अलावा यूजर्स कभी भी ऑटो-रिचार्ज को बंद कर सकते हैं या वह जिस प्लान को रिचार्ज करना चाहते हैं उसे बदल सकते हैं। जियो यूजर्स के पास UPI AUTOPAY के जरिए अपनी जरूरत के मुताबिक टैरिफ प्लान के लिए ई-मैंडेट को हटाने का ऑप्शन भी होगा। साथ ही इस तरह की सर्विस शुरू करने वाली रिलायंस जियो इंडिया की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है। इससे पहले OTT जगत की दिग्गज कंपनी Netflix ने AutoPay feature को अपने ग्राहकों के लिए पेश किया।
बता दें कि हाल ही में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) द्वारा जारी आंकड़ों में देखा गया था कि मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी ने अक्टूबर महीने में 17.6 लाख ग्राहक जोड़े, कुल उपयोगकर्ता आधार 42.65 करोड़ हो गया।