CM और राज्यपाल ने देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

 पूरे देश में प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस मौके पर राज्यपाल फागू चौहान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें नमन करके श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलिबिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की तैलिय चित्र पर पुष्प चढ़ाकर 58 वें निर्माण दिवस पर उन्हें याद…

768 512 10811606 thumbnail 3x2 patna

 पूरे देश में प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. इस मौके पर राज्यपाल फागू चौहान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें नमन करके श्रद्धांजलि दी.

राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की तैलिय चित्र पर पुष्प चढ़ाकर 58 वें निर्माण दिवस पर उन्हें याद किया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सीएम आवास में ही उनके तैलिय चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया.

bh pat 04 rajendra prasad ko naman 7201750 28022021134631 2802f 1614500191 999
राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
bh pat 04 rajendra prasad ko naman 7201750 28022021134631 2802f 1614500191 471 1

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

28 फरवरी 1963 को हुआ था निधन
देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसम्बर 1884 को बिहार के तत्कालीन सारण जिले (अब सीवान) के जीरादेई नामक गांव में हुआ था. उनका निधन 28 फरवरी 1963 को पटना स्थित सदाकत आश्रम में हुआ था. राजधानी के बांस घाट में राजेंद्र बाबू का समाधी स्थल है. पटना संग्रहालय परिसर में राजेंद्र प्रसाद के नाम से एक दीर्घा है, जहां उनके जीवन से जुड़ी कई स्मृतियां हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *