तीन बड़ी खबरें का मिश्रण, अलग अलग जगहों पर हुई बड़ी हादसे ।। Inquilabindia

तीन बड़ी खबरें का मिश्रण, अलग अलग जगहों पर हुई बड़ी हादसे ।। Inquilabindia

IMG 20220103 WA0032

बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की खास रिपोर्ट

परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी परबत्ता पथ पर सिराजपुर गांव के पास चारपहिया गाड़ी की ठोकर से साइकिल चालक जख्मी हो गया है। वहीं जख्मी का पहचान कन्हैयाचक गांव निवासी पप्पू चौधरी के पुत्र सत्त्यम कुमार के रूप में किया गया है। वही ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी परबत्ता में लाया गया है। जहाँ इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया है।

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कन्हैयाचक गांव में रिश्तों को तार-तार कर व आपसी विवाद में बड़े भाई ने हीं अपने सगे छोटे भाई को रड से प्रहार कर जख्मी कर दिया। वही जख्मी भाई की पहचान कैलाश रजक के पुत्र उत्तम रजक के रूप किया गया है। मौके पर ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी परबत्ता लाया गया । जहाँ चिकित्सकों ने इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

वही तीसरी खबर की बात कीजिए तो परबत्ता बाजार के एक युवक को झंझड़ा के फांकेदार सड़कों पर देर दोपहर को बाजार में एक युवक को अपराधियों ने चाकू के बल पर किडनैप करना चाहा लेकिन युवक ने किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहे हैं। वही युवक को हाथ में कई जगहों पर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक मोजाहिदा वार्ड संख्या 1 का रहने वाला बताया जा रहा है, साथ ही साथ युवक पीसीएस स्कूल गाड़ी में खलासी का काम करता है। फिलहाल जख्मी का कहना मानिए तो शरीर के विभिन्न जगहों पर अपराधियों ने प्रहार किया है।

मौके पर तैनात डॉ हरिनंदन कुमार शर्मा ने बताया कि सभी जख्मी को इलाज किया गया है। दो व्यक्तियों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है लेकिन सत्त्यम कुमार को बेहतर इलाज के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *